![Thank-you-King-Kohli-विराट-ने-टी20-इंटरनेशनल-क्रिकेट-से.jpg](https://bunny-wp-pullzone-ek4vbjtk3m.b-cdn.net/wp-content/uploads/2024/06/Thank-you-King-Kohli-विराट-ने-टी20-इंटरनेशनल-क्रिकेट-से.jpg)
2024-06-30 20:00:02
नई दिल्ली. विराट कोहली की दमदार पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया ने रोमांचक फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया. इस तरह भारत का 11 साल से चला आ रहा आईसीसी खिताब का सूखा भी खत्म हो गया. टीम इंडिया इस फॉर्मेट में दूसरी बार चैंपियन बनी. इससे पहले साल 2007 में भारत महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वर्ल्ड चैंपियन बना था. कोहली ने वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद कहा कि अब नई पीढ़ी के लिए कमान संभालने का समय है. हम यदि फाइनल हारते तो मैं भी यह ऐलान करने वाला था. कोहली के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने से उनके फैंस इमोशनल हो गए. वे अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बने विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा,’ यह मेरा आखिरी टी20 विश्व कप था. जो हम हासिल करना चाहते थे वो हमें मिल गया. एक दिन आपको ऐसा लगता है कि अब आप दौड़ नहीं सकते हो. ईश्वर महान है. हमारे लिए यह अभी नहीं तो कभी नहीं जैसा वाला मौका था. इंडिया के लिए यह मेरा आखिरी टी20 मैच था. हम उस कप को उठाना चाहते थे. आप रोहित को देख, उसने 9 टी20 वर्ल्ड कप खेले और मेरा यह छठा विश्व कप था. इस जीत का वह हकदार है.’
T20 World Cup: आखिरी ओवर का रोमांच, 6 गेंद पर चाहिए थे 16 रन… हार्दिक पंड्या ने यूं पलट दी बाजी
![virat kohli, virat kohli retires, virat kohli retire t20i, virat kohli t20 world cup champion, virat kohli emotional, virat kohli t20i records, virat kohli gets emotional, विराट कोहली संन्यास, विराट कोहली टी20 संन्यास](https://bunny-wp-pullzone-ek4vbjtk3m.b-cdn.net/wp-content/uploads/2024/06/Thank-you-King-Kohli-विराट-ने-टी20-इंटरनेशनल-क्रिकेट-से.jpg)
कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा
विराट ने बारबाडोस में खेले गए फाइनल में 59 गेंदों पर 76 रन की पारी खेली. कोहली की इस पारी ने टीम इंडिया को दूसरी बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई.
![virat kohli, virat kohli retires, virat kohli retire t20i, virat kohli t20 world cup champion, virat kohli emotional, virat kohli t20i records, virat kohli gets emotional, विराट कोहली संन्यास, विराट कोहली टी20 संन्यास](https://bunny-wp-pullzone-ek4vbjtk3m.b-cdn.net/wp-content/uploads/2024/06/1719757803_697_Thank-you-King-Kohli-विराट-ने-टी20-इंटरनेशनल-क्रिकेट-से.jpg)
कोहली बोले- अलविदा टी20 इंटरनेशनल
जून 2010 में टी20 में डेब्यू करने वाले विराट ने 125 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 4188 रन बनाए जिसमें एक शतक और 38 अर्धशतक शामिल है. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहते हुए इस फॉर्मेट को अलविदा कहा.
Tags: Icc T20 world cup, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : June 30, 2024, 01:56 IST