2024-06-30 07:47:05
11:16 PM, 22-Jun-2024
Live Score IND vs BAN : भारत ने बांग्लादेश को दी मात
हार्दिक पांड्या की अर्धशतकीय पारी के बाद कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव की अगुआई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत ने सुपर आठ चरण के मुकाबले में बांग्लादेश को 50 रनों से हराया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 196 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 146 रन ही बना सकी। भारत का विजयी अभियान इस तरह जारी रहा और टीम ने टूर्नामेंट में लगातार पांचवां मुकाबला जीता। भारतीय टीम ने सुपर आठ चरण में लगातार दो मैच जीतकर सेमीफाइनल का दावा पुख्ता कर लिया है। टीम का सामना अब 24 जून को इस चरण के अंतिम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से होगा।
भारतीय टीम ग्रुप एक में लगातार दो मैच जीतकर चार अंकों के साथ शीर्ष पर आ गई है और उसने सेमीफाइनल के लिए लगभग क्वालिफाई कर लिया है। मालूम हो कि दोनों ग्रुप से शीर्ष दो टीमें अंतिम चार के लिए क्वालिफाई करेंगी। भारत के लिए इस मैच में हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने नाबाद 50 रनों की पारी खेली और एक विकेट भी झटका। हार्दिक को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेअयर ऑफ द मैच चुना गया। कुलदीप ने दमदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके, जबकि जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को दो-दो विकेट मिले। बांग्लादेश के लिए कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने सर्वाधिक 40 रन बनाए। बांग्लादेश की टीम ने सुपर आठ चरण में लगातार दूसरा मैच गंवाया और उसके लिए आगे के दरवाजे अब लगभग बंद हो गए हैं।
11:09 PM, 22-Jun-2024
Live Score IND vs BAN : बुमराह को मिली दूसरी सफलता
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को सातवां झटका दिया। रिशाद हुसैन 10 गेंदों पर 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। बुमराह का यह इस मैच का दूसरा विकेट है।
10:59 PM, 22-Jun-2024
Live Score IND vs BAN : अर्शदीप ने जाकिर को आउट किया
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने जाकिर अली को आउट कर बांग्लादेश को छठा झटका दिया। नए बल्लेबाज के तौर पर उतरे जाकिर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और चार गेंदों पर एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
10:55 PM, 22-Jun-2024
Live Score IND vs BAN : कप्तान शंटो आउट हुए
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कप्तान नजमुल हुसैन शंटो को आउट कर बांग्लादेश की पारी लड़खड़ा दी। शंटो अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन बुमराह के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। बुमराह ने अर्शदीप सिंह के हाथों कैच कराकर शंटो की पारी का अंत किया। शंटो 32 गेंदों पर 40 रन बनाकर आउट हुए।
10:44 PM, 22-Jun-2024
Live Score IND vs BAN : शाकिब पवेलियन लौटे
कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए बांग्लादेश को चौथा झटका दिया। कुलदीप ने अनुभवी बल्लेबाज शाकिब अल हसन को आउट कर भारत को चौथी सफलता दिलाई। शाकिब सात गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हुए। कुलदीप का इस मैच का यह तीसरा विकेट है।
10:36 PM, 22-Jun-2024
Live Score IND vs BAN : कुलदीप ने तौहीद को आउट किया
कुलदीप यादव ने एक बार फिर अपनी गेंदबाजी से बांग्लादेश को परेशानी में डाला और नए बल्लेबाज के तौर पर उतरे तौहीद ह्रदोय को आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। तौहीद छह गेंदों पर चार रन बनाकर आउट हुए।
10:28 PM, 22-Jun-2024
Live Score IND vs BAN : तंजिद पवेलियन लौटे
कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तंजिद हसन को आउट कर बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया। तंजिद कप्तान नजमुल हुसैन के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी निभा रहे थे, लेकिन कुलदीप ने एलबीडब्ल्यू आउट कर तंजिद की पारी का अंत किया। तंजिद 29 रन बनाकर आउट हुए।
10:19 PM, 22-Jun-2024
Live Score IND vs BAN : तंजिद-शंटो ने संभाला
पहला झटका लगने के बाद तंजिद हसन ने कप्तान नजमुल हुसैन शंटो के साथ मिलकर बांग्लादेश की पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी कर पावरप्ले में अन्य कोई झटके लगने नहीं दिया। बांग्लादेश ने आठ ओवर की समाप्ति के बाद एक विकेट पर 50 रन बना लिए हैं। तंजिद 27 रन और शंटो सात रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
10:06 PM, 22-Jun-2024
Live Score IND vs BAN : लिटन दास आउट हुए
हार्दिक पांड्या ने सलामी बल्लेबाज लिटन दास को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। लिटन ने तंजिद हसन के साथ मिलकर बांग्लादेश को सधी हुई शुरुआत दिलाई थी, लेकिन हार्दिक इस साझेदारी को तोड़ने में सफल रहे। लिटन 10 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हुए।
10:00 PM, 22-Jun-2024
Live Score IND vs BAN : बांग्लादेश की सधी शुरुआत
भारत के खिलाफ 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने सधी हुई शुरुआत की और तीन ओवर की समाप्ति तक कोई विकेट नहीं गंवाया। बांग्लादेश का स्कोर तीन ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 16 रन हो गया है।