2024-06-30 18:50:02
नई दिल्ली (CUET UG 2024 Answer Key). 13 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स सीयूईटी यूजी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 15 से 24 मई, 2024 के बीच सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन किया था. दिल्ली, कानपुर समेत कुछ सेंटर्स पर कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 29 मई को हुआ था. दरअसल, सीयूईटी यूजी के कुछ सेंटर्स पर परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया था. इन सभी सेंटर्स पर सीयूईटी यूजी परीक्षा 29 मई को हुई थी.
एनटीए फिल्हाल विवादों के साये में है. नीट यूजी पेपर लीक मामले की जांच चल रही है (NEET UG Paper Leak). इसी बीच एनटीए प्रमुख सुबोध कुमार सिंह को हटाकर प्रदीप सिंह खरोला को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का नया डीजी नियुक्त किया गया है. देशभर के लाखों स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए सीयूईटी यूजी 2024 रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि एनटीए के संभावित शेड्यूल के अनुसार, सीयूईटी यूजी रिजल्ट आज यानी 30 जून, 2024 को जारी होना था.
CUET UG 2024 Result: सीयूईटी यूजी रिजल्ट कब आएगा?
सीयूईटी यूजी रिजल्ट आज जारी नहीं होगा (CUET 2024 UG Result). किसी भी एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट रिलीज करने से पहले उसकी आंसर की यानी उत्तर कुंजी जारी की जाती है. लेकिन एनटीए ने अभी तक सीयूईटी यूजी आंसर की 2024 जारी नहीं की है. ऐसे में फिल्हाल इसका रिजल्ट आज जारी होने की कोई भी संभावना नहीं है. सीयूईटी यूजी 2024 परिणाम से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in पर चेक कर सकते हैं.
यह भी पढे़ं- 94 सवाल, 1600 अंक, 7 बार होती है परीक्षा, पास करके विदेश में मिलेगा एडमिशन
CUET UG Answer Key: सीयूईटी यूजी आंसर की कब आएगी?
सीयूईटी यूजी आंसर की अगले कुछ दिनों में जारी की जाएगी. सीयूईटी यूजी परीक्षार्थियों को उस पर आपत्ति दर्ज करवाने का मौका दिया जाएगा. अगर आप किसी सवाल को चुनौती देना चाहते हैं तो एनटीए की वेबसाइट पर इसका ऑप्शन मिलेगा. इसके लिए निश्चित शुल्क भी जमा करना होगा. इसके बाद सीयूईटी यूजी फाइनल आंसर की जारी की जाएगी. फिर उसके आधार पर सीयूईटी यूजी रिजल्ट रिलीज किया जाएगा. फाइनल आंसर की जारी होने के बाद उसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा.
यह भी पढ़ें- ये है देश की नंबर 1 यूनिवर्सिटी, डीयू को भी छोड़ दिया पीछे, देखिए पूरी लिस्ट
Tags: CUET 2024, Entrance exams, University education
FIRST PUBLISHED : June 30, 2024, 11:30 IST