2024-06-15 03:00:03
Rohit Sharma Crucial Decision In IND va PAK Match: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया के लिए अब तक 2024 का टी20 वर्ल्ड कप बेहद ही शानदार गुज़रा है. टीम ने पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ जीता, जो लगभग एकतरफा था. फिर टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को हराया. भारत के लिए पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतना माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई करने जितना मुश्किल था, लेकिन रोहित शर्मा के कुछ फैसलों ने जीत टीम इंडिया की झोली में डाल दी.
बता दें कि मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. टॉस से पहले बारिश हुई थी, जिसके चलते टॉस जीतने वाली टीम का बॉलिंग करना तय था. पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया को पाकिस्तानी पेसर्स ने अच्छे से परेशान किया और 19 ओवर में 119 के स्कोर पर समेट दिया. यहां से भारत की हार लगभग तय लग रही थी, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ चतुराई भरे फैसलों से टीम को जीत दिला दी. रोहित के फैसलों पर भारतीय गेंदबाज़ पूरी तरह खरे उतरे.
रोहित शर्मा के इन फैसलों ने टीम इंडिया को जिताया हारा हुआ मैच
फखर जमान के सामने नहीं कराई स्पिन: पाकिस्तान के बाएं हाथ के बल्लेबाज़ फखर जमान बड़े शॉट्स खेलने के लिए जाने जाते हैं. फखर ने आते ही स्पिनर अक्षर पटेल पर सामने की तरफ लंबा छक्का भी लगाया था. फखर स्पिनर्स को बखूबी खेलना जानते हैं. लेकिन फिर जब तक फखर क्रीज़ पर रहे, तब तक रोहित शर्मा ने पेस बॉलर्स को अटैक पर रखा और हार्दिक पांड्या ने बाउंसर पर उन्हें आउट कर दिया. रोहित की यह चाल बिल्कुल सटीक बैठी. फखर ऐसे बल्लेबाज़ थे, जो पाकिस्तान के लिए 2-3 ओवर पहले ही मैच खत्म कर देते.
हार्दिक पांड्या से कराए पूरे चार ओवर: भारत-पाकिस्तान का मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था, जहां तेज़ गेंदबाज़ों के लिए काफी मदद मौजूद थी. हालांकि स्पिनर्स को भी थोड़ी बहुत टर्न मिली थी. लेकिन तेज़ गेंदबाज़ ज़्यादा कारगर साबित हो रहे थे. पिच को मद्दे नज़र रखते हुए रोहित शर्मा ने तीनों मुख्य तेज़ गेंदबाज़ों (बुमराह, सिराज और अर्शदीप) के साथ हार्दिक पांड्या से भी 4 ओवर करवाए. हार्दिक काफी सफल भी साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट झटके. बाकी 2-2 ओवर जडेजा और अक्षर ने फेंके.
बुमराह से कराया 19वां ओवर: रन चेज़ में 19वां बहुत अहम होता है. 19वें ओवर में लगभग तय हो जाता है कि मैच में किसकी जीत होगी. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस अहम ओवर के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को बचाकर रखा. बुमराह ने 19वां ओवर फेंका, जिसमें उन्होंने सिर्फ 03 रन खर्चे. इस दौरान उन्होंने 1 विकेट भी चटकाया. बुमराह जब 19वां ओवर फेंकने आए तब पाकिस्तान को जीत के लिए 2 ओवर में 21 रनों की दरकार थी. लेकिन सिर्फ 03 रन का ओवर फेंकने के बाद बुमराह ने मैच लगभग भारत की झोली में डाल दिया था क्योंकि वहां की पिच पर आखिरी ओवर में 18 रन बनाना लगभग असंभव था. फिर 20वां ओवर अर्शदीप ने फेंका, जिसमें उन्होंने 11 रन खर्चे और टीम इंडिया 06 रनों से जीत गई.
ये भी पढ़ें…