2024-06-12 01:40:02
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास की ओर से जेईई एडवांस 2024 परीक्षा का आयोजन 26 मई दो शिफ्ट में किया गया था। अब एग्जाम में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के रिजल्ट का इंतजार आज यानी 9 जून को खत्म हो गया है। आईआईटी मद्रास की ओर से इस परीक्षा का रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से जारी कर दिया गया है।
नतीजे घोषित होने के बाद अब अभ्यर्थी लॉग इन डिटेल भरकर अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी नतीजे चेक कर सकते हैं। इस वर्ष इंदौर के छात्र वेद लाहोटी ने जेईई-एडवांस्ड में आल इंडिया रैंक-1 प्राप्त की है। उन्हें 360 में से 355 अंक मिले हैं।
जेईई एडवांस 2024 टॉपर्स लिस्ट
जेईई एडवांस रिजल्ट 2024 की घोषणा कर दी गई है। इस परीक्षा में वेद लाहोटी ने जेईई-एडवांस्ड में आल इंडिया रैंक-1 प्राप्त की है। उनके अलावा आदित्य ने दूसरा स्थान एवं भोगलापल्ली संदेश ने तीसरा स्थान हासिल किया है। टॉपर्स लिस्ट निम्नलिखित है-
- वेद लाहोटी – 355 अंक (AIR 1)
- आदित्य – 346 अंक (AIR 2)
- भोगलापल्ली संदेश – 338 अंक (AIR 3)
- रिदम केडिया – 337 अंक (AIR 4)
- पुट्टी कुशल कुमार – 334 अंक (AIR 5)
- राजदीप मिश्रा – 333 अंक (AIR 6)
- द्विजा धर्मेशकुमार पटेल – 332 अंक (AIR 7)
- कोडुरु तेजेश्वर – 331 अंक (AIR 8)
- ध्रुविन हेमंत दोशी – 329 अंक (AIR 9)
- अल्लादाबोइना एस एस डी बी सिधविक सुहास – 329 अंक (AIR 10)
इन स्टेप्स से डाउनलोड करें स्कोर कार्ड
- जेईई एडवांस रिजल्ट 2024 जारी होने के बाद आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको लॉग इन डिटेल (रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ) भरकर सबमिट करना होगा।
- इसके बाद आपका स्कोर कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
फाइनल आंसर की भी हुई उपलब्ध
अभ्यर्थियों को बता दें कि रिजल्ट फाइनल उत्तर कुंजी के आधार पर जारी किया गया है। नतीजों के साथ ही फाइनल आंसर की भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दी गई है। उम्मीदवार ध्यान रखें कि वे किसी भी प्रकार से अंतिम उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज नहीं कर पायेंगे। यह अंतिम एवं सर्वमान्य होगी।
फाइनल आंसर की डायरेक्ट लिंक
कल से शुरू होगी कॉउंसलिंग
आज नतीजे जारी होने के बाद जीई एडवांस के लिए कल यानी 10 जून से कॉउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। काउंसलिंग प्रक्रिया पांच चरणों में पूर्ण की जाएगी जो 10 जून से 26 जुलाई के बीच संपन्न होगी। इस साल जोसा की ओर से 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपलआईटी एवं 40 जीएफटीआई में प्रवेश दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- JEE Advanced 2024 : जेईई एडवांस्ड का 9 जून को आएगा परिणाम, 10 जून से प्रवेश के लिए होगी काउंसिलिंग