2024-07-08 15:00:02
NEET UG Controversy: सुप्रीम कोर्ट में नीट मामले पर सुनवाई शुरू हो गई है. 5 मई को नतीजे सामने आने के बाद कई छात्र और कोचिंग संस्थानों ने एनटीए के खिलाफ याचिकाएं दायर की हैं. CJI डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली तीन जजों की बेंच इन NEET याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है. इस पीठ का नेतृत्व भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ कर रहे हैं और इसमें दो अन्य न्यायाधीश जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा शामिल होंगे. इस सुनवाई की हर अपडेट समय पर जानने के लिए इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें.
यह भी पढ़ें: NEET UG Counselling 2024: जुलाई के तीसरे सप्ताह में शुरू हो सकती है नीट यूजी काउंसलिंग, सरकार ने दी ये जानकारी
केंद्र सरकार ने री-एग्जाम पर क्या कहा?
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के सामने री-एग्जाम को लेकर अपना पक्ष रखा है. शिक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर करके नीट एग्जाम रद्द की मांग का विरोध किया था. सरकार ने हलफनामे में कहा है कि कथित गड़बड़ी केवल पटना और गोधरा केंद्रों में हुई थी और व्यक्तिगत उदाहरणों के आधार पर पूरी परीक्षा रद्द नहीं की जानी चाहिए. अनुचित साधनों और पेपर लीक के व्यक्तिगत उदाहरणों से पूरी परीक्षा खराब नहीं हुई है. अगर परीक्षा प्रक्रिया रद्द कर दी जाती है तो यह लाखों छात्रों के शैक्षणिक करियर से जुड़े बड़े सार्वजनिक हित के लिए ज्यादा हानिकारक होगा. पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच कर रही है. ये बातें शिक्षा मंत्रालय में उच्च शिक्षा विभाग के डायरेक्टर वरुण भारद्वाज ने सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामें कही हैं.
यह भी पढ़ें: ‘NEET-UG में कोई पेपर लीक नहीं हुआ…’, केंद्र के हलफनामे से भड़के कांग्रेस अध्यक्ष, की ये मांग
2:52 PM (6 मिनट पहले)
CJI ने कहा- क्या माना जाए पेपर लीक हुआ है?
Posted by :- Pallavi Pathak
याचिकाकर्ता के वकील नरेंद्र हुड्डा ने दलील दी है कि प्रश्न पत्रों की आपूर्ति वाले बैंकों को लेकर भ्रम की स्थिति थी, क्योंकि सूचना थी कि प्रश्न पत्र भारतीय स्टेट बैंक से आएंगे. उसमें केनरा बैंक से आने की भी बात आ गई. वकील नरेंद्र हुड्डा ने आगे कहा कि प्रश्नपत्रों के दो सेट आने थे एक स्टेट बैंक से और दूसरे केनरा बैंक से. वहीं देरी हुई. पेपर परीक्षा से कुछ मिनट पहले आने थे. उन्होंने आगे कहा कि NEET 2024 पेपर लीक होने के कई मामले सामने आए हैं. पटना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. ये आश्चर्यजनक है कि 67 कैंडिडेट को 100% मार्क्स मिले थे.
CJI ने कहा क्या इस बात को माना जाए कि पेपर लीक हुआ है? NTA ने कहा कि पटना में कथित पेपर लिक का मामला आया है. लाभार्थियों को गिरफ्तार किया गया है. याचिकाकर्ता के वकील – बिहार पुलिस का कहना है कि NTA ने मानक एसओपी का पालन नहीं किया है. गलती सिस्टम स्तर पर है. यह बड़े पैमाने पर है. एनटीए का कहना है कि अभी हम यह नहीं कह सकते कि गलती सिस्टम स्तर पर है या नहीं, और पूरे घोटाले का दायरा क्या है?
2:43 PM (15 मिनट पहले)
परीक्षा की तारीखों की पूछताछ कर रहे हैं CJI
Posted by :- Pallavi Pathak
याचिका कर्ताओं के वकील ने बहस शुरू करते हुए कहा कि वो 5 मई को हुई परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं. इसके बाद CJI ने पूछा कि NTA ने परीक्षा की घोषणा कब की? याचिकाकर्ता ने कहा 9 फरवरी को.
फिलहाल याचिकाकर्ता के वकील पूरी परीक्षा के आयोजन और रिजल्ट नोटिफिकेशन की तारीख के बारे में कोर्ट को बता रहे हैं.
2:42 PM (17 मिनट पहले)
वरिष्ठ अधिवक्ता नरिंदर हुड्डा ने कहा टेलिग्राम पर परीक्षा से पहले लीक हुआ पेपर
Posted by :- Pallavi Pathak
नीट सुनवाई के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता नरिंदर हुड्डा ने कहा कि हम परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं. 9 फरवरी को परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी किए गए थे और परिणाम 4 जून जारी हुआ था. 3 मई को एक निजी कॉलेज के कुछ घोटालेबाजों ने परीक्षा के पेपर मांगे और परीक्षा 5 मई को हुई. 4 मई को एक टेलीग्राम चैनल ने प्रश्नपत्र और उत्तर अपलोड किए जिसके बाद परीक्षा 5 मई को हुई.
इन्पुट: सृष्टि ओझा
2:23 PM (35 मिनट पहले)
सुप्रीम कोर्ट में नीट पर सुनवाई शुरू
Posted by :- Pallavi Pathak
लंच के बाद बेंच पहले एक बेल के मामले की सुनवाई कर रही है. NEET से जुड़ी शिकायतों पर इसके बाद सुनवाई शुरू की जाएगी.
इन्पुट- सृष्टि ओझा
1:05 PM (एक घंटा पहले)
लंच के बाद जारी होगी नीट सुनवाई
Posted by :- Pallavi Pathak
मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि हम सबसे पहले उन वकीलों को सुनेंगे, जिनमें से कुछ वकील दोबारा परीक्षा की मांग कर रहे हैं, क्योंकि वे पूरी परीक्षा को चुनौती दे रहे हैं. फिर हम एनटीए और सरकार का पक्ष सुनेंगे. अब सुनवाई लंच के बाद जारी की जाएगी.
सोर्स- सृष्टि ओझा
1:03 PM (एक घंटा पहले)
NEET UG Supreme court hearing starts
Posted by :- Pallavi Pathak
सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG) में शामिल हुए छात्रों की याचिकाओं पर सुनवाई शुरू हो गई है. भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है.
12:44 PM (2 घंटे पहले)
RJD नेता मनोज कुमार झा ने NTA पर उठाए सवाल
Posted by :- Pallavi Pathak
NEET परीक्षा मुद्दे पर आरजेडी नेता मनोज कुमार झा ने कहा कि ‘मेरा मानना है कि इस पूरी व्यवस्था में घोटाले की जड़ NTA है. NTA को खत्म किया जाना चाहिए और ऐसे फैसले लिए जाने चाहिए जो छात्रों के भविष्य के लिए सबसे बेहतर हों’.
12:41 PM (2 घंटे पहले)
NEET hearing
Posted by :- Pallavi Pathak
लाइव लॉ के मुताबिक, पीठ अभी आइटम 20 पर सुनवाई कर रही है. NEET मामले मद संख्या 31 में सूचीबद्ध हैं.
12:15 PM (2 घंटे पहले)
याचिकाकर्ता ने दाखिल किया हलफनामा
Posted by :- Pallavi Pathak
नीट यूजी मामले को लेकर याचिकाकर्ता अब्दुल्ला मोहम्मद फैज़ ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है. याचिकाकर्ता ने कहा कि सीबीआई 6 एफआईआर में मामले की जांच कर रही है, जिसमें एक स्वयं द्वारा दर्ज की गई है और पांच राजस्थान, बिहार और झारखंड सहित विभिन्न राज्यों से हैं. याची ने आगे कहा कि इससे पता चलता है कि नीट पेपर लीक हो गया था और विभिन्न राज्यों में प्रसारित किया गया था.
11:20 AM (3 घंटे पहले)
38 याचिकाओं पर होगी सुनवाई
Posted by :- Pallavi Pathak
सुप्रीम कोर्ट में नीट यूजी मामले को लेकर 38 मामलों में सुनवाई होनी है. अभी तक कोर्ट में सुनवाई शुरू नहीं हुई है.
11:00 AM (3 घंटे पहले)
गुजरात के इन 56 कैंडिडेट्स की याचिका पर भी होगी बात
Posted by :- Pallavi Pathak
नीट यूजी की सुनवाई को लेकर एक वकील ने गुजरात के 56 छात्रों द्वारा नीट यूजी परीक्षा फिर से आयोजित करने की याचिका का उल्लेख किया है. इसपर सीजेआई ने वकील से कहा कि जब अन्य नीट यूजी मामले उठाए जाएं तो इस याचिका पर भी बात हो.
सोर्स- लाइव लॉ
10:20 AM (4 घंटे पहले)
NEET UG Hearing
Posted by :- Pallavi Pathak
NEET UG मामलों को आइटम 31 की लिस्ट में रखा गया है. सीजेआई की अगुवाई वाली पीठ सुबह 10.30 बजे सुनवाई शुरू करेगी.
10:12 AM (4 घंटे पहले)
NEET Re-exam
Posted by :- Pallavi Pathak
एक तरफ नीट कैंडिडेट्स री एग्जाम की मांग कर रहे हैं तो वहीं, ग्रेस मार्क्स वाले कुछ कैंडिडेट्स ने री-एग्जाम ना कराने के लिए याचिका दायर की है. सुप्रीम कोट में 56 छात्रों ने याचिका दायर की है कि नीट यूजी परीक्षा रद्द ना की जाए.
10:08 AM (4 घंटे पहले)
NEET Paper Hazaribagh Connection
Posted by :- Pallavi Pathak
नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने पटना और गोधरा से कई आरोपियों की गिरफ्तारी की हैं. फिलहाल झारखंड के हजारीबाग जिले में स्थित ओएसिस स्कूल सीबीआई की जांच का केंद्र बना हुआ है. सीबीआई जांच के दायरे में अब एक कोचिंग संस्थान का शिक्षक भी आ गया है. सीबीआई इस शिक्षक और ओएसिस स्कूल प्रिंसिपल का कनेक्शन का पता लगाने में जुटी हुई है.
9:54 AM (5 घंटे पहले)
NEET UG Counselling
Posted by :- Pallavi Pathak
नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया 8 जुलाई 2024 से शुरू होने की संभावना थी, जिसे अभी के लिए रोक दिया गया है. नीट यूजी काउंसलिंग आयोजित करने वाली कमेटी मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) की ओर से अभी काउंसलिंग में देरी के पीछे की वजह नहीं बताई गई है. एमसीसी जल्द ही नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दे सकती है.
9:35 AM (5 घंटे पहले)
18 जून को हो चुकी है सुनवाई
Posted by :- Pallavi Pathak
नीट के कुछ मामलों पर सुनवाई पिछले महीने 18 जून को हो चुकी है. इस सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत द्वारा सरकारी एजेंसी NTA को अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए गए थे. साथ ही, मामलों की अगली सुनवाई 8 जुलाई को किए जाने का निर्णय खण्डपीठ द्वारा लिया गया था.
9:18 AM (5 घंटे पहले)
NEET Supreme Court Hearing
Posted by :- Pallavi Pathak
नीट मामलों की सुनवाई सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों की खण्डपीठ द्वारा की जानी है. दो अन्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जे.बी. पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा भी शामिल होंगे.
9:17 AM (5 घंटे पहले)
10:30 बजे के बाद कोर्ट में सुनवाई
Posted by :- Pallavi Pathak
NEET UG एग्जाम को लेकर चल रहे विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट में 10:30 बजे के बाद सुनवाई शुरू होनी है. 24 लाख छात्र इस सुनवाई और सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. इस सुनवाई में परीक्षा रद करके री एग्जाम की मांग, पेपर लीक आदि पर बात होगी.