2024-07-08 05:50:02
भारत ने जिम्बाब्वे को पांच मैचों की T20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में 100 रनों से हराया। IND vs ZIM मैच रविवार, 7 जुलाई को हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया।
शुभमन गिल एंड कंपनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 234 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। वहीं, जिम्बाब्वे की टीम 18.4 ओवर में 134 रनों के स्कोर पर पूरी टीम ऑलआउट हो गई।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से कप्तान शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने भारतीय पारी का आगाज किया। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने मिलकर पहले ओवर में 10 रन बटोरे, लेकिन अगले ही ओवर में शुभमन गिल (2) रन पर अपना विकेट खो बैठे।
उसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा ने मिलकर भारतीय टीम को एक सधी हुई शुरुआत दिलाई और 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 74/1 रन रहा।
IND vs ZIM मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने जिम्बाब्वे के गेंदबाजों के खिलाफ ताबड़तोड़ रन बटोरे और निर्धारित 20 ओवर में भारत ने 234/2 का स्कोर खड़ा किया।
भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने 47 गेंदों में सात चौके और आठ छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया तो वहीं ऋतुराज गायकवाड़ 77* और रिंकू सिंह 48* रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत बनाम जिम्बाब्वे मुकाबले में 235 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी जिम्बाब्वे टीम को शुरुआती ओवरों में ही झटका लगा, जब भारतीय गेंदबाज मुकेश कुमार ने पहले इनोसेंट काइया (4) को अपना शिकार बनाकर टीम को पहली सफलता दिलाई तो उसके बाद अपने दूसरे ओवर में उन्होंने ब्रायन बेनेट (26) को उसी अंदाज में आउटकर भारत को दूसरी सफलता दिलाई।
इसके बाद जिम्बाब्वे की टीम बैकफुट पर नजर आने लगी और 10 ओवर की समाप्ति तक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी।
वहीं, भारतीय गेंदबाजों ने पूरे मुकाबले में शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाए रखा और 18.4 ओवर में 134 रनों के स्कोर पर जिम्बाब्वे की पूरी टीम ऑलआउट हो गई।
इस तरह भारत ने इस एकतरफा मुकाबले में जिम्बाब्वे को 100 रनों से करारी शिकस्त दी। भारत के लिए मुकेश कुमार और आवेश खान ने तीन-तीन विकेट तो रवि बिश्नोई ने दो विकेट और वाशिंगटन ने एक विकेट अपने नाम किया।
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम अब जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना अगला T20 मुकाबला बुधवार, 10 जुलाई को खेलेगी, जो भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे से खेला जाएगा।
संक्षिप्त स्कोर
भारत ने जिम्बाब्वे को 100 रनों से हराया
जिम्बाब्वे: (134/10, 18.4 ओवर) – ल्यूक जॉन्गवे 33, आवेश खान 3/15
भारत: (234/2, 20 ओवर) – अभिषेक शर्मा 100, वेलिंग्टन मसाकाट्जा 1/29