2024-07-06 09:45:01
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के जुलाई 2024 का आयोजन 7 जुलाई को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा किया जाना है। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए लाखों उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र (CTET July 2024 Admit Card Live Updates) जारी कर दिए गए हैं। बोर्ड उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र डाउनलोड हेतु लिंक को 5 जुलाई को आधिकारिक वेबसाइट, ctet.nic.in पर एक्टिव कर दिया गया।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के जुलाई 2024 सत्र का आयोजन इस रविवार, 7 जुलाई को किया जाना है। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र (CTET Admit Card July 2024) जारी कर दिए गए हैं। बोर्ड ने प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि का औपचारिक ऐलान नहीं किया था, लेकिन पूर्व सत्रों की परीक्षाओं के पैटर्न के मुताबिक एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 2 दिन पहले जारी किए जाते रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा था कि CBSE CTET एडमिट कार्ड 2024 को 5 जुलाई को जारी कर देगा, जिसे अब जारी कर दिया गया है।