2024-06-05 11:30:04
नई दिल्ली (NEET UG Result 2024). एनटीए ने नीट यूजी रिजल्ट 2024 जारी कर दिया है. नीट 2024 (NEET 2024) यूजी रिजल्ट डेट 14 जून, 2024 बताई गई थी. इस हिसाब से करीब 10 दिन पहले ही नीट यूजी रिजल्ट को एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर लाइव कर दिया गया है. इस साल मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस, बीडीएस व अन्य पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेने के इच्छुक अभ्यर्थी नीट यूजी 2024 (NEET UG 2024) रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
मेडिकल के अंडरग्रेजुएट कोर्स के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट रिजल्ट लिंक को एनटीए ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर एक्टिव कर दिया गया है. परीक्षार्थी अपने स्कोर कार्ड इसी वेबसाइट के होम पेज पर मौजूद रिजल्ट लिंक के जरिए चेक कर सकते हैं. एनटीए ने नीट यूजी आंसर की 03 जून, 2024 को जारी की थी. हर साल के ट्रेंड की तरह इस बार भी फाइनल आंसर की रिलीज करते ही नीट यूजी रिजल्ट भी घोषित कर दिए गए.
इस साल 13.16 लाख स्टूडेंट्स ने नीट यूजी परीक्षा पास की है (NEET UG Pass Percentage 2024). टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल 89 स्टूडेंट्स ने नीट यूजी परीक्षा में 720 अंक हासिल किए हैं. नीट यूजी स्कोर कार्ड में अपनी फोटो और बारकोड चेक कर लें. अगर ये दोनों डिटेल्स मिसिंग हों तो नीट यूजी स्कोर कार्ड को फिर से डाउनलोड कर लें.
NEET 2024 UG Topper List: नीट यूजी 2024 टॉपर कौन है?
एनटीए ने नीट यूजी 2024 टॉपर लिस्ट फिलहाल जारी नहीं की है. लेकिन विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जयपुर के समित कुमार सैनी और देवेश जोशी ने नीट यूजी 2024 परीक्षा में टॉप किया है. इन दोनों स्टूडेंट्स ने पूरे मार्क्स यानी 720 अंक हासिल किए हैं. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इन दोनों को ऑल इंडिया रैंक 1 मिलेगी या नहीं. नीट यूजी टॉपर लिस्ट 2024 के लिए फिलहाल एनटीए के ऑफिशियल नोटिफिकेशन का इंतजार करना होगा.
NEET 2024 UG Result Cutoff: नीट यूजी कटऑफ में हुई बढ़ोतरी
इस साल नीट यूजी कटऑफ बढ़ाई गई है. आप कैटेगरी के हिसाब से नीट यूजी कटऑफ पर्सेंटाइल और नीट यूजी कटऑफ स्कोर नीचे चेक कर सकते हैं-
यूआर/ ईडब्लूएस के लिए नीट 2024 (NEET 2024) कटऑफ पर्सेंटाइल 50वां, कटऑफ स्कोर 720 से 164 गया है.
ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए नीट 2024 कटऑफ पर्सेंटाइल 40वां, कटऑफ स्कोर 163 से 129
एससी के लिए नीट 2024 (NEET 2024) कटऑफ पर्सेंटाइल 40वां, कटऑफ स्कोर 163 से 129
एसटी के लिए नीट 2024 कटऑफ पर्सेंटाइल 40वां, कटऑफ स्कोर 163 से 129
यूआर/ईडब्ल्यूएस-पीडीब्ल्यूडी के लिए नीट 2024 कटऑफ पर्सेंटाइल 40वां, कटऑफ स्कोर 163 से 146
ओबीसी-पीडब्ल्यूडी के लिए नीट 2024 कटऑफ पर्सेंटाइल 40वां, कटऑफ स्कोर 145 से 129
एससी-पीडब्ल्यूडी के लिए नीट 2024 (NEET 2024) कटऑफ पर्सेंटाइल 40वां, कटऑफ स्कोर 145 से 129
एसटी-पीडब्ल्यूडी के के लिए नीट 2024 कटऑफ पर्सेंटाइल 40वां, नीट कटऑफ स्कोर 141-129 है.
NEET UG Result 2024: खत्म हुआ लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार
05 मई, 2024 को 24 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने नीट यूजी परीक्षा दी थी. इस साल भारत के 557 और विदेशों के 14 शहरों में नीट यूजी परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. कुछ स्टूडेंट्स ने नीट यूजी परीक्षा को रद्द करवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. लेकिन उस पर फिलहाल कोई ऑर्डर नहीं दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने नीट यूजी रिजल्ट पर स्टे लगाने से मना कर दिया था. इस मामले की सुनवाई अब जुलाई में होगी.
यह भी पढ़ें- भारत में महिलाओं को वोटिंग का अधिकार कब मिला था.. जानिए ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब
NEET UG Topper List: टॉपर लिस्ट का करें इंतजार
एनटीए नीट यूजी रिजल्ट 2024 के साथ ही टॉपर लिस्ट, कैटेगरी वाइज कटऑफ मार्क्स और परसेंटाइल रैंक्स भी जारी करेगा. नीट यूजी 2024 टॉपर कौन है, इसकी जानकारी कुछ ही देर में मिलने की संभावना है. नीट यूजी रिजल्ट 2024 कई वेबसाइट पर चेक किया जा सकते हैं. अगर एक वेबसाइट क्रैश हो जाए तो आप अन्य पर भी अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं- neet.ntaonline.in, ntaresults.nic.in, exams.nta.ac.in/NEET, neet.ntaonline.in और nta.ac.in.
NEET UG 2024 Result: नीट यूजी रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें?
मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम 2024 में शामिल हुए अभ्यर्थी नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए नीट यूजी रिजल्ट 2024 चेक कर सकते हैं-
1- नीट यूजी रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर जाएं.
2- वेबसाइट के होमपेज पर नीट यूजी रिजल्ट लिंक 2024 पर क्लिक करें.
3- वहां मांगी गईं डिटेल्स एंटर करें.
4- नीट यूजी रिजल्ट 2024 को अच्छी तरह से चेक करके डाउनलोड कर लें.
यह भी पढ़ें- यूपी बोर्ड टॉपर का नया लुक वायरल, हो गया मेकओवर.. क्या है इस फोटो का सच?
NEET UG 2024 Result: क्या नीट यूजी रिजल्ट रद्द हो सकते हैं?
नीट यूजी परीक्षा 05 मई, 2024 को हुई थी. इस साल राजस्थान के सवाई माधोपुर में स्थित एक परीक्षा केंद्र से नीट यूजी पेपर लीक होने की खबर सामने आई थी. मामले की जांच होने पर उसके तार बिहार से जुड़े पाए गए थे. सभी दोषियों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है. इसी बीच कई अभ्यर्थियों ने नीट यूजी परीक्षा को दोबारा आयोजित करवाने की मांग रखी है. इस पर एनटीए ने फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया है. लेकिन इतना तो तय है कि दोषी पाए गए अभ्यर्थियों का रिजल्ट रद्द माना जाएगा.
NEET UG 2024 Result: मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए कितने कोटा लगा सकते हैं?
नीट यूजी रिजल्ट 2024 जारी होने के बाद मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए कई तरह के कोटा लगाए जा सकते हैं. देखिए लिस्ट-
1- ऑल इंडिया कोटा (सरकारी)
2- ऑल इंडिया कोटा (सरकारी सहायता प्राप्त)
3- ऑल इंडिया कोटा प्राइवेट
4- राज्य सरकार कोटा/ इंस्टीट्यूशनल कोटा
5- सेंट्रल यूनिवर्सिटी/ नेशनल इंस्टीट्यूट
6- डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी
7- मैनेजमेंट/ एनआरआई कोटा
यह भी पढ़ें- क्या नीट यूजी परीक्षा दोबारा होगी? रिजल्ट से पहले Exam को रद्द करवाने की मांग
Tags: Entrance exams, Medical Education, NEET, Neet exam
FIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 17:53 IST