2024-07-04 10:05:02
HDFC Bank Share: प्राइवेट सेक्टर के HDFC बैंक का शेयर एक नया मूव बनाने को तैयार नजर आ रहा है. फॉरेन इन्वेस्टर्स की होल्डिंग नीचे आने और MSCI इंडेक्स में वेटेज बढ़ने की उम्मीद के दम पर HDFC Bank का शेयर जोरदार उछाल दिखा सकता है. ग्लोबल ब्रोकरेज स्टॉक पर बुलिश हैं. बीते एक महीने में शेयर करीब 12 फीसदी की तेजी दिखा चुका है.
HDFC Bank: ₹1900 तक जाएगा भाव
ग्लोबल ब्रोकरेज UBS ने HDFC Bank के स्टॉक पर 1900 के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह दी है. वहीं, जेफरीज (Jefferies) ने स्टॉक पर BUY की रेटिंग दी है. साथ ही टारगेट 1880 रुपये प्रति शेयर रखा है. एचडीएफसी बैंक का इस बीते एक साल से खास नहीं चला है. हालांकि बीते एक महीने में शेयर में एक तेजी का मूव देखने को मिल रहा है. इस अवधि में शेयर करीब 12 फीसदी की तेजी दिखा चुका है.
HDFC बैंक: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज का कहना है, जून तिमाही में फॉरेन इन्वेस्टर्स की होल्डिंग 55 फीसदी से नीचे आई है. होल्डिंग अब 55.54 फीसदी से गिरकर 54.83 फीसदी रह गई है. FPI की होल्डिंग कम होने से फॉरेन हेडरूम बढ़ है. फॉरेन इन्क्लूसन फैक्टर अब 50 फीसदी से 100 फीसदी होने का अनुमान है.
ब्रोकरेज का कहना है, शेयरहोल्डिंग नीचे आने से बैंक का MSCI इंडेक्स में वेटेज बढ़ने की उम्मीद है. वेटेज 3.8 फीसदी से बढ़कर 7.2%-7.5 फीसदी होने का अनुमान है. वेटेज बढ़ने से $300-400 करोड़ के इनफ्लो की उम्मीद है. MSCI का अनाउंसमेंट 13 अगस्त को आएगा. 30 अगस्त को यह एडजस्टमेंट होगा.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)