2024-07-04 19:30:02
Team India T20 World Cup Victory Parade Today Time, Live Streaming Online Updates: रोहित शर्मा की वर्ल्ड चैंपियन भारतीय टीम मुंबई पहुंच चुकी है। खराब मौसम के कारण टीम इंडिया की नई दिल्ली से मुंबई वाली फ्लाइट भी लेट हुई। थोड़ी देर में टीम इंडिया की नरीमन पॉइंट स्थित नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (एनएसपीए) से वानखेड़े स्टेडियम तक खुली बस में विक्ट्री परेड होगी।
टीम इंडिया गुरुवार (4 जुलाई 2024) सुबह चार्टर फ्लाइट से बारबाडोस से नई दिल्ली पहुंची। टीम IGI एयरपोर्ट से ITC मौर्या होटल गई। इसके बाद टीम के सभी सदस्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पहुंचे। वहां प्रधानमंत्री के साथ टीम इंडिया के सदस्यों ने ब्रेकफास्ट किया और करीब 1 घंटा 40 मिनट का समय बिताया। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद टीम इंडिया मुंबई इंडिया के लिए रवाना हुई।
India T20 World Cup 2024 Victory Parade Live Streaming: Watch Here
विक्ट्री परेड का लाइव टेलीकॉस्ट स्टार स्पोर्ट्स चैनल और स्टार स्पोर्ट्स यूट्यूब पर देख सकते है। वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम को सम्मानित किया जाएगा। बीसीसीआई ने भारतीय टीम के लिए 25 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि का ऐलान किया है। बता दें कि 29 जून को साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम बेरिल तूफान के कारण बारबाडोस में फंसी हुई थी।
Team India T20 World Cup Victory Parade LIVE in English: Check Here
भारतीय टीम को वापस लाने वाली विमान को एयर इंडिया की चार्टर फ्लाइट को एयर इंडिया चैंपियंस 24 वर्ल्ड कप (AIC24WC) नाम दिया गया है। इस विमान में भारतीय टीम, सहयोगी स्टाफ के अलावा खिलाड़ियों का परिवार भी सवार था। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह भी साथ थे। इसके अलावा कुछ पत्रकार भी वहां फंस गए थे, वह भी इसी विमान से वापस आए।
Live Updates
Team India Victory Parade Live Updates: फैंस पर टीम इंडिया का बुखार
पुलिस ने वानखेड़े स्टेडियम के बाहर बैरिकेड्स लगा दिए हैं, लोगों से अनुरोध किया है कि वे धक्का न दें। बाहर कुछ लोगों ने पेड़ पर चढ़कर एक सुविधाजनक स्थान पा लिया है। नीचे वाले उन्हें ऊपर चढ़ने के लिए मजबूर कर रहे हैं, ताकि वे भी उनके साथ शामिल हो सकें। हालांकि,ऊपर वाले अपनी जगह पर डटे हैं या पेड़ की किसी दूसरी डाल पर चले गए हैं।
Team India Victory Parade Live Updates: बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर पहुंचा टीम इंडिया का काफिला
टी20 विश्व कप विजेता टीम इंडिया का काफिला बांद्रा-वर्ली सी-लिंक को पार कर चुका है। यहां नरीमन पॉइंट का सफर करीब 30 मिनट का है। नरीमन पॉइंट पहुंचने के बाद वहां से टीम इंडिया की विक्ट्री परेड शुरू होगी।
Team India Victory Parade Live Updates: खुली बस में बैठे खिलाड़ी
मुंबई में मरीन ड्राइव पर लोगों का हुजूम है। बताया जा रहा है कि करीब 3 लाख लोग वहां मौजूद हैं। इस बीच, टी20 विश्व कप विजेता टीम इंडिया के खिलाड़ी मुंबई एयरपोर्ट से निकलकर खुली बस में बैठ चुके हैं। बस मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकल चुकी है।
Team India T20 World Cup Celebration Live Updates: हार्दिक पंड्या के नाम के लग रहे नारे
अभी तीन महीने पहले ही मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम में पहला घरेलू मैच खेला था। उस मैच की एक भयावह याद यह थी कि घरेलू कप्तान हार्दिक पंड्या को हूटिंग का सामना करना पड़ा था। पूरे मैच के दौरान उनका मजाक उड़ाया जाता रहा। देखिए कैसे भारतीय ऑलराउंडर ने संदेह करने वालों को विश्वास में बदल दिया। वानखेड़े में पूरा स्टेडियम उनके नाम के नारे लगा रहा था
Team India Victory Parade Live Updates: मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकली टीम
टी20 विश्व कप 2024 की विजेता टीम इंडिया मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकल आई है। मुंबई एयरपोर्ट के बाहर प्रशंसकों का हुजूम है। हार्दिक पंड्या ने शाम के वक्त भी काला चश्मा लगा रखा है। वह अपने हाथ में ट्रॉफी लिए हुए हैं। रोहित ने बाहर निकलते ही अपने परिवार को कार से तुरंत घर के लिए रवाना किया।
Team India T20 World Cup Celebration Live Updates: विक्ट्री परेड में अभी और देरी
वानखेड़े स्टेडियम के बाहर से इंडियन एक्सप्रेस ने अपडेट दिया है। रोहित शर्मा एंड कंपनी को लेने के लिए एनसीपीए पहुंचने से पहले ही भारतीय टीम की ओपन बस फंस गई है। इस कारण विक्ट्री परेड शुरू होने में कुछ समय लग सकता है।
Team India Victory Parade Live Updates: ये देखिए मरीन ड्राइव के दृश्य
चूंकिं रोहित शर्मा, टीम इंडिया या टी20 विश्व कप 2024 की विजेता ट्रॉफी का अब तक कोई अता-पता नहीं है, इसलिए ये फैन (बाएं) एक प्रतिकृति ट्रॉफी लेकर आए और सड़कों पर जश्न मनाने लगे। वहीं दाएं ओर वाली तस्वीर उस ग्रुप की है जिसने कांदिवली में एक स्थानीय टूर्नामेंट जीता और उसकी विजेता ट्रॉफी को यहां लाया है। लोग पागल हो रहे हैं, इसके साथ (ट्रॉफी के) तस्वीर लेने की कोशिश कर रहे हैं।
Team India Victory Parade Live Updates: खचाखच भरा वानखेड़े स्टेडियम
क्रिकेट के दिन खचाखच भरा वानखेड़े स्टेडियम कुछ खास होना चाहिए। यह सच है। जिस शहर ने 2007 टी20 विश्व कप की विक्ट्री परेड की मेजबानी की, जिस स्थान ने 2011 में भारत की वनडे विश्व कप जीत की मेजबानी की, उसे 2024 टी20 विश्व कप जीत का जश्न मनाने का भी काम सौंपा गया है। और बारिश के दिन भी, मुंबई ने निराश नहीं किया और बड़ी संख्या में लोग आए।
Team India Victory Parade Live Updates: फैंस लगा रहे इंडिया इंडिया के नारे
T20 विश्व कप 2024 की चैंपियन टीम इंडिया की विक्ट्री परेड से पहले प्रशंसक मुंबई के मरीन ड्राइव पर बड़ी संख्या में एकत्रित होकर उत्साहवर्धन कर रहे हैं। जश्न मना रहे हैं। इंडिया इंडिया के नारे लगा रहे हैं।
Team India Victory Parade Live Updates: कैसा होता है मिट्टी का स्वाद?
नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया के साथ ब्रेकफास्ट करने के दौरान कई सवाल पूछे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोहित शर्मा से पूछा कि जीत के बाद कप्तान को पिच की मिट्टी का स्वाद कैसा लगा। कोहली फाइनल में जाने से पहले रन बनाने वालों में शामिल नहीं थे। प्रधानमंत्री जानना चाहते थे कि बड़े मैच में जाने से पहले वह क्या सोच रहे थे। अक्षर से पूछा गया कि फाइनल में टीम के मुश्किल में होने पर ऊपरी क्रम पर भेजने पर उन्हें कैसा लगा था।
Team India Victory Parade Live Updates: मरीन ड्राइव पर क्रिकेट फैंस का हुजूम
टीम इंडिया के आगमन की प्रतीक्षा में मरीन ड्राइव पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है। टी20 विश्व कप 2024 के चैंपियंस की विक्ट्री परेड आज शाम मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक निकाली जानी है।
Team India Victory Parade Live Updates: मुंबई पहुंची रोहित शर्मा एंड कंपनी
टी20 विश्व कप में एक से अधिक मौकों पर टीमों के मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ गए, ऐसे में यह बिल्कुल सही होता कि इसके चैंपियंस के घर लौटने का जश्न भी बारिश की वजह से देरी से हो। परेड शाम 5:00 बजे शुरू होने वाली थी, लेकिन टीम के देर से पहुंचने के कारण देरी हो गई। आखिरकार टीम इंडिया मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड कर चुकी है। उधर, मुंबई पुलिस ने स्टेडियम के पूरी तरह भर जाने के बाद प्रशंसकों के लिए वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश बंद कर दिया है।
Team India Victory Parade Live Updates: ये है शेड्यूल
शाम 5 बजे: टीम इंडिया एनसीपीए पहुंचने के बाद और ओपन-टॉप बस में सवार होगी।
शाम 5 से 7 बजे: ओपन-टॉप बस परेड (वानखेड़े स्टेडियम तक)
शाम 7 से 7.30 बजे: वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया का सम्मान समारोह।
Team India Victory Parade Live Updates: वानखेड़े के बाहर टीम इंडिया के इंतजार में फैंस
क्रिकेट प्रशंसक मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के बाहर नाचते-गाते और जश्न मनाते हुए टीम इंडिया के आने का इंतजार कर रहे हैं। T20 World Cup 2024 की चैंपियन टीम इंडिया की विक्ट्री परेड आज शाम मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक होगी।
Team India Victory Parade Live Updates: मुंबईकर्स के लिए महत्वपूर्ण घोषणा
मुंबई यातायात पुलिस ने भारतीय क्रिकेट टीम के विक्ट्री परेड मार्ग के आसपास की 10 सड़कों पर सुबह से रात तक वाहनों की पार्किंग पर प्रतिबंध लगा दिया है।
पूरी सूची यहाँ देखें: एनएस रोड, वीर नरीमन रोड, मैडम कामा रोड, फ्री प्रेस मार्ग, दिनशॉ वाचा रोड और महर्षि कर्वे रोड पर पार्किंग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी।
विधानसभा सत्र के चलते विधान भवन के सदस्यों के वाहनों को छोड़कर बैरिस्टर रजनी पटेल मार्ग, रामनाथ गोयनका मार्ग, विनय के शाह रोड और जमनालाल बजाज मार्ग पर भी सुबह से रात तक पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी।
Team India Victory Parade Live Updates: टीम इंडिया की फ्लाइट लेट
लगता है विश्व चैंपियन बनने के साथ ही फ्लाइट लेट होने का ग्रहण लग गया है। बारबाडोस के बाद टीम इंडिया की भारत में भी फ्लाइट लेट हो गई। हालांकि, ऐसा खराब मौसम के चलते हुआ। माना जा रहा है कि इसी वजह से विक्ट्री परेड के शुरू होने में भी देर होगी।
Team India Victory Parade Live Updates: अब तक नहीं शुरू हुआ परेड
भारतीय टीम की विक्ट्री परेड शाम 4 बजे से शुरू होनी थी, लेकिन इसकी शुरुआत अब तक नहीं हुई है। मरीन ड्राइव पर फैंस काफी तादाद में मौजूद हैं और जमकर नारे लगाए जा रहे हैं। लोगों को अपनी चैंपियन टीम का बेसब्री के साथ इंतजार है। परेड किस वक्त शुरू होगी इसको लेकर कुछ साफ नहीं है। फैंस का इंतजार अपने चरम पर है।
Team India Victory Parade Live Updates: वानखेड़े में हो रही है बारिश
टीम इंडिया को विक्ट्री परेड के बाद वानखेड़े स्टेडियम में पहुंचना है और वहां बड़ी तादाद में दर्शक पहुंच चुके हैं। इस वक्त वानखेड़े में भारी बारिश हो रही है। इसके बावजूद दर्शकों के जोश में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं है। तमाम दर्शक अपनी टीम का स्वागत करने के लिए मैदान में जुटे हुए हैं और इस बारिश से उनका हौसला नहीं टूटेगा। सभी को अपनी चैंपियन टीम का बेसब्री के साथ इंतजार है।
Team India Victory Parade Live Updates: बीसीसीआई ने किया था 125 करोड़ के इनाम का ऐलान
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा किया और भारत की शानदार जीत के बाद बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने टीम इंडिया के लिए 125 करोड़ रुपये की ईनामी राशी की घोषणा की। भारत को आईसीसी की तरफ से प्राइजमनी के रूप में 20 करोड़ रुपये मिले थे। रोहित ने टीम को जीत दिलाने के बाद टी20आई से संन्यास का भी ऐलान कर दिया था और विराट कोहली साथ ही रविंद्र जडेजा ने भी अपनी रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था।
Team India Victory Parade Live Updates: वानखेड़े स्टेडियम पूरी तरह से फुल
टीम इंडिया को विक्ट्री परेड के बाद वानखेड़े स्टेडियम पहुंचना है और अभी टीम के यहां तक पहुंचने में काफी वक्त है, लेकिन सारे स्टेडियम पूरी तरह से खचाखच भर चुके हैं। टीम इंडियाको स्टेडियम तक पहुंचने में कम से कम 4 घंटे और लग सकते हैं। स्टेडियम में पीने के पानी की कोई सुविधा नहीं है, शौचालय बंद हैं और स्टैंड में क्षमता से ज्यादा लोगों के होने का खतरा भी है। वहीं टीम इंडिया की इंतजार में रोड के दोनों तरफ और एयरपोर्ट पर भारी भीड़ मौजूद है।
Team India Victory Parade Live Updates: पीएम मोदी ने रोहित से पूछा मिट्टी का स्वाद कैसा होता है
पीएम मोदी ने टीम इंडिया से मुलाकात के दौरान रोहित शर्मा से पूछा किया मिट्टी का स्वाद कैसा होता है। आपको बता दें कि चैंपियन बनने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बारबाडोस की पिच की मिट्टी दो बार खाते हुए देखे गए थे। पीएम मोदी जानना चाह रहे थे कि कोहली फाइनल से पहले रन नहीं बना पा रहे थे, लेकिन वो इस बड़े मैच से पहले क्या सोच रहे थे साथ ही साथ वो अक्षर पटेल से ये जानना चाह रहे थे कि जब फाइनल में उन्हें बल्लेबाजी के लिए प्रमोट किया गया तब वो क्या सोच रहे थे।
Team India Victory Parade Live Updates: पीएम मोदी ने मुलाकात को बताया यादगार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की पोस्ट को रिपोस्ट किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, ‘हमारे चैंपियंस के साथ एक बेहतरीन मुलाकात! 7, लोक कल्याण मार्ग में विश्व कप विजेता टीम की मेज़बानी की और टूर्नामेंट के दौरान उनके अनुभवों पर एक यादगार बातचीत की।’
Team India Victory Parade Live Updates: खिलाड़ियों की झलक पाने को फैंस बेकरार
मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टीम इंडिया के आगमन का इंतजार कर रहे एक क्रिकेट प्रशंसक ने कहा, ‘2007 में एमएस धोनी ने टी20 विश्व कप जीता था। आज हम रोहित शर्मा की वजह से फिर से जीते हैं। सूर्यकुमार का कैच कभी नहीं भुलाया जा सकता…।’
Team India Victory Parade Live Updates: बीसीसीआई ने जताया आभार
बीसीसीआई ने X पर पीएम मोदी के साथ टीम इंडिया की तस्वीरें शेयर कीं। इसके कैप्शन में उसने लिखा, ‘टी20 विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम ने आज भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की। सर, हम आपके प्रेरणादायक शब्दों और टीम इंडिया को दिए गए अमूल्य समर्थन के लिए आपका हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं। जय हिंद।’
Team India Victory Parade Live Updates: वानखेड़े पहुंचने लगे क्रिकेट फैंस
टीम इंडिया के मुंबई पहुंचने से पहले ही क्रिकेट प्रशंसक वानखेड़े स्टेडियम पहुंचने लगे हैं। मुबंई में 4 जुलाई 2024 की शाम 5 बजे से टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया की नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक खुली बस में विक्ट्री परेड होनी है।
Team India Victory Parade Live Updates: ‘बेस्ट’ की बस पर हो विक्ट्री परेड
एनसीपी (एससीपी/शरदचंद्र पवार गुट) के नेता रोहित पवार ने कहा, ‘हमारे खिलाड़ियों ने अच्छा खेला। हमने विश्व कप जीता। लेकिन, अगर विश्व कप विजय परेड के लिए महाराष्ट्र आ रहा है, तो ‘बेस्ट’ (बेस्ट बस ट्रांसपोर्ट) बस का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। चूंकि हम भावनात्मक रूप से ‘बेस्ट’ (बेस्ट बस ट्रांसपोर्ट) बस से जुड़े हुए हैं, इसलिए इसका इस्तेमाल किया जाना चाहिए…।’
Team India Victory Parade Live Updates: टीम इंडिया मुंबई के लिए रवाना
भारतीय क्रिकेट टीम मुंबई के लिए रवाना होने के लिए दिल्ली हवाई अड्डे के रास्ते पर है। मुंबई में मरीन ड्राइव (नरीमन पॉइंट) से वानखेड़े स्टेडियम तक विक्ट्री परेड का आयोजन किया गया है। टीम इंडिया ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उनके साथ ब्रेकफास्ट किया।
Team India Victory Parade Live Updates: प्रधानमंत्री से मिलकर होटल लौटी टीम इंडिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद भारतीय क्रिकेट टीम 7, लोक कल्याण मार्ग से होटल आईटीसी मौर्या के लिए रवाना हुई। प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों के साथ करीब एक घंटे 40 मिनट का समय बिताया। होटल पहुंचने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी वहां से मुंबई के लिए उड़ान भरेंगे। जहां शाम को खिलाड़ियों की खुली बस में विक्ट्री परेड होगी।
Team India Victory Parade Live Updates: क्रिकेट की धरती मुंबई में होगा भारतीय टीम का स्वागत
Team India Victory Parade Live Updates: मुंबई पुलिस ने की हैं खास तैयारियां
मुंबई में टीम इंडिया के विजय परेड के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर, मुंबई पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) सत्यनारायण चौधरी ने कहा, ‘भारतीय क्रिकेट टीम आज शाम मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम आ रही है। हमने इसके लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। हमने एमसीसीए, एमसीए और बीसीसीआई से लोगों की जांच और तलाशी के लिए कुछ इंतजाम करने के लिए चर्चा की है… यातायात के लिए हमने डायवर्जन किया है जिसके लिए पहले ही अधिसूचना दे दी गई है…।’