2024-07-01 12:00:02
ऐप पर पढ़ें
NEET UG Result 2024: नीट यूजी री-एग्जाम रिजल्ट exams.nta.ac.in/NEET पर बस कुछ देर में जारी होने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2024 में ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 स्टूडेंट्स में से जिन 813 ने री-टेस्ट दिया था, उनमें से किसी भी अभ्यर्थी को 720 में से 720 का परफेक्ट स्कोर नहीं मिला है। ऐसे में अब नीट 2024 के टॉपरों की संख्या 67 से घटकर 61 पर आ गई है। 1563 स्टूडेंट्स की लिस्ट में वे छह टॉपर भी थे जिन्हें 720 में से 720 अंक मिले थे। इनमें से 5 ने री-एग्जाम दिया था लेकिन किसी के भी इस बार 720 में से 720 अंक नहीं आए। हालांकि इन सबके स्कोर 680 से ऊपर हैं। बताया जा रहा है कि आज री-नीट रिजल्ट के साथ नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए नई मेरिट लिस्ट भी जारी करेगा। अब सबकी नई ऑल इंडिया रैंक आएगी। इससे पहले एनटीए ने आज रविवार सुबह रीएग्जाम की फाइनल आंसर-की जारी की थी जिसमें कोई प्रश्न ड्रॉप नहीं किया गया है।
नीट री एग्जाम रिजल्ट कैसे चेक कर सकेंगे
1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर NEET-UG रि-एग्जाम 2024 रिजल्ट पर क्लिक करना होगा।
3. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। अब लॉग इन करने के लिए आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और पासवर्ड डालना होगा।
4. अब आप के सामने आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा।
5. आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर लीजिए।
6. भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।
चौंकाते हैं NEET पेपर लीक के आरोपी छात्रों के कम मार्क्स और रैंक, MBBS की सरकारी सीट नहीं मिलेगी
आपको बता दें कि मई में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2024 देने वाले 1563 अभ्यर्थियों को ग्रेस मार्क्स मिलने पर भारी हंगामे के बाद सरकार ने इनके ग्रेस मार्क्स रद्द कर दिए थे। इन्हें फिर से परीक्षा में बैठने या फिर बिना ग्रेस मार्क्स के स्कोर कार्ड स्वीकार करने का विकल्प दिया था। नीट में इस वर्ष 67 स्टूडेंट्स ने 720 में से 720 अंक हासिल कर टॉप किया था। टॉप स्कोरर स्टूडेंट्स में शामिल 6 विद्यार्थियों ने हरियाणा के एक ही एग्जाम सेंटर पर पेपर दिया था। ये सभी छह स्टूडेंट्स उन 1563 विद्यार्थियों में शामिल थे, जिनके ग्रेस मार्क्स रद्द किए गए।
नीट रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया 6 जुलाई से
नीट री एग्जाम रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया 6 जुलाई से शुरू होगी। हालांकि ये सभी प्रक्रिया नीट को लेकर दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट के अंतिम फैसले के अधीन होगी। 8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।