2024-07-01 15:25:01
ऐप पर पढ़ें
CUET UG answer key नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अभी तक सीयूईटी आंसर की जारी करने को लेकर कोईअपडेट नहीं दी है। यही वजह है कि अब रिजल्ट में भी देरी होगी। आपको बता दें कि स्टूडेंट्स नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। पहले कहा जा रहा था कि आंसर की जून के आखिरी सप्ताह तक जारी हो जाएगी, लेकिन अभी तक आंसर की और रिजल्ट को लेकर कोई अपडेट नहीं है। इसलिए आंसर की और रिजल्ट दोनों ही लेट होंगे। आपको बता दें कि अभी प्रोविजनल आंसर की जारी की जा रही है। इसके बाद फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी किया जाएगा। एनटीए की ओर से इस महीने सीयूईटी यूजी आंसर की और रिजल्ट को जारी कर दिया जाएगा। CUET UG आसर की जारी होने के बाद, उम्मीदवारों को ऑब्जेक्शन अगर कोई हो तो उठाने के लिए एक विंडो मिलेगी। आंसर की प्रश्न पत्र और उम्मीदवारों को रिएक्शन के साथ जारी की जाएगी। आपको बता दे कि आंसर की पर ऑब्जेक्शन के लिए नॉन रिफंडेबल ऑनलाइ पेमेंट 200 रुपए प्रति सवाल होगी। आंसर की दो से तीन दिन तक के लिए उपलब्ध रहती है।
रिजल्ट जारी होने के बाद मेरिट लिस्ट और कट ऑफ के आधार पर दाखिले की प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी।ऐसे में विद्यार्थियों को सीयूईटी यूजी कट ऑफ के बारे में पूरी जानकारी जरूर होनी चाहिए।
CUET UG आंसर की जारी होने के बाद आंसर की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले
एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in पर जाएं
CUET UG पेज पर क्लिक करें।
सीयूईटी यूजी 2024 आंसर की और क्वेशचन पेपर डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें।
CUET UG उत्तर कुंजी जांचें और डाउनलोड करें।
क्या है CUET UG
आपको बता दें कि सीयूईटी यूजी के जरिए देश के सैकड़ों केंद्रीय, राज्य, प्राइवेट और डीम्ड विश्वविद्यालयों में दाखिले होंगे। इसमें दिल्ली यूनिवर्सिटी, जामिया मिलिया इस्लामिया और बीएचयू प्रमुख विश्वविद्यालय हैं।