2024-07-05 16:20:02
इस मौके पर रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 विश्व कप 2024 के अपने अनुभव को साझा किया। वहीं जसप्रीत बुमराह ने भी बताया कि भविष्य को लेकर उनका क्या प्लान है। बुमराह से उनके रिटायरमेंट को लेकर भी सवाल पूछे गए। इसके जवाब में उन्होंने साफ किया वह फिलहाल तो इसके बारे नहीं सोच रहे हैं।
जसप्रीत बुमराह ने क्या-क्या कहा
हजारों की संख्या में आए दर्शकों को देख जसप्रीत बुमराह अभिभूत थे। उन्होंने कहा कि उनके लिए यह जिंदगी में एक बार होने वाला अनुभव था। उन्होंने कहा, ‘यह मैदान सही में बहुत विशेष है। मैं तब बच्चा था तो यहां आया था और आज मैंने जो देखा, ऐसा पहले कभी नहीं देखा।’
बुमराह ने कहा, ‘अपने बेटे को देखकर मैं भावुक हो गया और मेरे पास शब्द नहीं थे। मैंने अपनी पत्नी से कहा कि मैं अपने बेटे को देखना चाहता हूं (मुझे खेलते हुए देखना)।’
विराट ने भी लुटाया बुमराह पर प्यार
कार्यक्रम के संचालक ने हल्के फुल्के अंदाज में विराट कोहली से बुमराह को लेकर सवाल पूछा कि वह जसप्रीत बुमराह को ‘राष्ट्रीय धरोहर’ घोषित करने के लिए एक याचिका पर हस्ताक्षर करने के बारे में सोच रहे हैं। क्या आप इस पर हस्ताक्षर करेंगे?
कोहली ने तुरंत इसका जवाब दिया, ‘मैं अभी तुरंत इस पर हस्ताक्षर करूंगा।’ कोहली ने कहा, ‘बुमराह जैसा खिलाड़ी एक पीढ़ी में पैदा होता हैं और हमें खुशी है कि वह हमारे लिए खेलता है।’