2024-07-04 23:30:02
ऐप पर पढ़ें
राजस्थान की वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी ने पीटीईटी परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ptetvmou2024.com पर जाकर चेक कर सकते हैं। दो वर्षीय बीएड प्रोग्राम में हनुमानगढ़ के देवीलाल ने 600 में से 526 अंक प्राप्त कर टॉप किया है, वहीं बीए बीएड में झुंझुनूं की अक्षरा सेनी ने 600 में से 514 अंक प्राप्त कर टॉप किया है।
आपको बता दें कि इस बार रिजल्ट में उम्मीदवारों को बोनस अंक भी दिए गए हैं। यह बोनस अंक इसलिए दिए गए हैं क्योंकि कुछ उम्मीदवारों द्वारा प्रोविजनल आंसर की में दिए गए प्रश्नों के उत्तर पर आपत्ति जताई गई थी, जिसके बाद उम्मीदवारों को उन उत्तरों के लिए बोनस अंक दिए गए हैं।
उम्मीदवार अपना रिजल्ट कैसे चेक कर सकते हैं-
1. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ptetvmou2024.com पर जाना होगा।
2. इसके बाद होम पेज पर दिए गए लिंक BA BSC 4 year B.Ed Result 2024 पर क्लिक करना होगा।
3. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा, जिसमें आपको अपनी डिटेल्स डालकर लॉग इन करना होगा।
4. लॉग इन करने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा।
5. अब आप की स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा।
6. अब आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर लीजिए।
7. भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट जरूर निकाल कर रख लें।
इस लिंक पर क्लिक कर दो वर्षीय बीएड प्रोग्राम का रिजल्ट चेक कीजिए।
इस लिंक पर क्लिक कर B.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed.- 2024 का रिजल्ट चेक कीजिए।
आपको बता दें कि पीटीईटी परीक्षा 2024 के रिजल्ट के बाद छात्रों को उनके द्वारा प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर कॉलेज आवंटित किया जाएगा। जिसके लिए काउंसलिंग प्रक्रिया की शुरुआत की जाएगी। काउंसलिंग की प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी।
इस वर्ष पीटीईटी परीक्षा 2024 के लिए 4.28 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें से सिर्फ 88.52 उम्मीदवारों ने ही परीक्षा दी थी।
किस वर्ग के लिए कितना आरक्षण-
1. राजस्थान के अलावा किसी भी राज्य से अगर उम्मीदवार ने परीक्षा दी है, तो उसे जनरल कैटेगरी में ही शामिल किया जाएगा।
2. 16 प्रतिशत सीटें एससी वर्ग के लिए आरक्षित की गई हैं।
3. 12 फीसदी सीटें एसटी वर्ग के लिए आरक्षित की हैं।
4. ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 21 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं।
5. EWS उम्मीदवारों के लिए 10 फीसदी सीटें आरक्षित की गई हैं।
6. एमबीसी वर्ग के लिए 5 फीसदी सीटें आरक्षित हैं।
7. दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 5 फीसदी सीटें आरक्षित की गई हैं।
8. इसके अलावा 8 फीसदी महिला आरक्षण (विधवा महिलाओं और 2 प्रतिशत तलाकशुदा महिलाओं) दिया गया है।