2024-07-01 01:05:02
Hardik Pandya, T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने शनिवार (29 जून) को इतिहास रचते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 खिताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने 7 रनों से जीत दर्ज की. इस जीत में स्टार तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की भूमिका काफी अहम रही है.
पंड्या ही थे, जिन्होंने खतरनाक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को शिकार बनाया और भारतीय टीम को जीत दिलाई. पंड्या ने ही आखिरी ओवर किया था, जिसमें अफ्रीका को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे. मगर पंड्या ने 8 रन देकर 1 विकेट लिया और टीम को चैम्पियन बनाया.
यह वही हार्दिक पंड्या हैं, जिन्हें इस टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में जमकर ट्रोल किया गया था. मुंबई इंडियंस (MI) फ्रेंचाइजी ने रोहित शर्मा को हटाकर पंड्या को कप्तान बनाया था. तब हर स्टेडियम में पंड्या की जमकर हूटिंग उड़ाई गई थी.
पंड्या ने दिया आलोचकों को करारा जवाब
अब दमदार प्रदर्शन करते हुए पंड्या ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. खिताब जीतने के बाद हार्दिक ने कहा, ‘मैं गरिमा में विश्वास करता हूं. जो लोग मुझे एक प्रतिशत भी नहीं जानते, उन्होंने इतना कुछ कहा. लोगों ने बोला लेकिन कोई बात नहीं. मेरा हमेशा मानना है कि शब्दों से जवाब नहीं देना चाहिये, हालात जवाब दे देते हैं. खराब समय हमेशा नहीं रहता. गरिमा बनाये रखना जरूरी है , चाहे आप जीतें या हारें.
हार्दिक ने कहा, ‘प्रशंसकों और सभी को शालीनता से रहना सीखना होगा. हमें बेहतर आचरण रखना चाहिए. मुझे यकीन है कि अब वे ही लोग खुश होंगे. ईमानदारी से कहूं तो मुझे मजा आ रहा था. बहुत कम लोगों को ऐसे जिंदगी बदलने वाले मौके मिलते हैं. यह दांव उलटा भी पड़ सकता था लेकिन मैं आधा भरा गिलास देखता हूं, आधा खाली नहीं.’
इस टी20 वर्ल्ड कप में कैसा रहा प्रदर्शन?
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने इस टी20 वर्ल्ड कप में कुल 8 मुकाबले खेले, जिसमें 48 के औसत से 144 रन बनाए हैं. साथ ही एक फिफ्टी भी लगाई. पंड्या का बेस्ट स्कोर नाबाद 50 रन रहा. गेंदबाजी में भी पंड्या हिट रहे. उन्होंने कुल 25 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 17.36 के औसत से 11 विकेट अपने नाम किए. 20 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट परफॉर्मेंस रहा.
हार्दिक का ऐसा रहा है टी20 वर्ल्ड कप में सफर
– हार्दिक ने न्यूयॉर्क में आयरलैंड के खिलाफ 27 रन देकर 3 विकेट लिया.
– पाकिस्तान के खिलाफ न्यूयॉर्क में हार्दिक ने 7 रन बनाए. फिर 24 रन देकर 2 विकेट भी लिया.
– अमेरिका के खिलाफ न्यूयॉर्क में हार्दिक ने 2 विकेट चटकाया
– हार्दिक ने अफगानिस्तान के खिलाफ 32 रन रनों की पारी खेली
– हार्दिक ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले तूफानी अंदाज में 50* रन बनाए, फिर एक विकेट लिया.
– ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार्दिक ने नाबाद 27 रनों की पारी खेली
– हार्दिक ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 23 रन बनाए
– हार्दिक ने फाइनल में 20 रन देकर तीन विकेट हासिल किए